Blog News & Update

  • Home
  • Blog News & Update
Blog Images
  • 27 September, 2025

हिंदी शिक्षकों की ओरिएंटेशन कक्षा

कस्तूरबा पब्लिक स्कूल में हिंदी शिक्षकों की ओरिएंटेशन कक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस विशिष्ट अवसर पर सभी हिंदी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शनोज कुमार एन.के. ने सहभागिता की, जिन्हें हिंदी शिक्षण क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव और 'श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार' जैसी उपलब्धि प्राप्त है।श्री शनोज कुमार जी ने शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण तकनीकों, हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, नवीन शैक्षिक सामग्री की रचना तथा गुणवत्ता सुधार के विषयों पर संबोधित किया। उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए, जिसमें केरल, हरियाणा और चेन्नई में शिक्षा, एससीईआरटी के पाठ्यपुस्तक समिति की भूमिका, और हिंदी साहित्य के सेमिनारों में भागीदारी शामिल थी।कक्षा के दौरान प्रमुख गतिविधियाँ:वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में हिंदी शिक्षक की भूमिका पर चर्चा।हिंदी शिक्षण में नवाचार और पाठ्यपुस्तकों की तैयारी।शिक्षकों के लिए समर्पित सुझाव एवं प्रेरणा।प्रश्नोत्तर सत्र।शिक्षकों ने श्री शनोज कुमार की प्रस्तुति की सराहना की और उनके अनुभवों से प्रेरित होकर भविष्य की शिक्षा व्यवस्था में नवाचार और सुधार का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्री षनोज कुमार जी के साथ सहायक के रूप में मधुबन के श्री षजीव कुमार जी भी शामिल थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।यह रिपोर्ट कक्षा की संक्षिप्त गतिविधियों एवं उल्लेखनीय बिंदुओं को दर्शाती है।हिंदी शिक्षकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कक्षा की रिपोर्ट प्रस्तुत है।